होम / CM Dhami ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-सैन्य क्षेत्र में राज्य सरकार कर रही हैं काम

CM Dhami ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-सैन्य क्षेत्र में राज्य सरकार कर रही हैं काम

• LAST UPDATED : March 14, 2023

(CM Dhami had a review meeting with the Union Defense Minister, said – the state government is working in the military sector)नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में “देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास” के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अडडे को वायु सेना द्वारा विकसित किया जायेगा। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन के फलस्वरूप देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक आसानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते है। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन सृजित होने के साथ ही एयर कनेक्टिविटी आसान होगी।

खबर में खास:

  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ की समीक्षा बैठक
  • पिथौरागढ़ हवाई अडडे को वायु सेना द्वारा विकसित किया जायेगा
  • रोजगार के साधन भी सृजित होंगे

कार्यो को निस्तारित किये जाने के लिए दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपदों में अवस्थापना विकास यथा रोड़, रेल,दूरसंचार, वायुसेवा के कार्य तेजी से किये जा रहे है। लंबित कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए सीमांत जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक आयोजित कर न्यूनतम समय में कार्यो को निस्तारित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

रोजगार के साधन भी सृजित होंगे

मुख्मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार सीमांत जनपदों में लंबित सभी कार्यो को प्राथमिकता पर सम्पादित कर रही है। सीमांत जनपदों में अवस्थापना विकास के कार्यों से प्रदेश में पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन भी सृजित होंगे।

उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है। यहां लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से सेना से जुडें है। मैं स्वंय सैनिक परिवार से हूं। सेना के प्रति लोगों के दिल में अथाह प्रेम है। सेना के कार्य उत्तराखण्ड राज्य में प्राथमिकता के आधार पर करवाये जायेगें।

READ ALSO: LAKSAR NEWS: लक्सर में सियासी वादों की भेंट चढ़ी प्रस्तावित गौशाला, आयोजक संचालक ने जताई नाराजगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox