(CRIME NEWS: A brother died in a bloody struggle, raising questions on the functioning of the police) होली के दिन कुशीनगर में हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल एक भाई की इलाज के दौरान बीती रात मृत्य हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा भाई जिला अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है|
खबर में खास:
मौत से गुस्साये परिजनों ने पुलिस की लाचार कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए शव को दरवाजे पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी तक दाह संस्कार ना करने पर अड़े हुए है | पुलिस प्रशासन के कई दौर की वार्ता के बाद भी परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए है | तनाव की स्थिति को देखते हु्ए गाँव मे भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है | आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही ना होने पर परिजन जान देने की धमकी दे रहे है |
पुलिस के प्रति मृतक के परिजनों का यह आक्रोश पुलिस की लाचार कार्यप्रणाली का ही नतीजा है | गाँव मे हुई मारपीट की इस घटना को भी पुलिस ने हल्के में लिया और कोई कार्यवाही नही की |बीती रात इलाज के दौरान रामानंद की मौत के बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन उसमें भी हल्की धारा लगा दी। जबकि मृतक के परिजन हत्या की धारा के साथ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे |
घटनास्थल पर पहुँचे कसया तहसीलदार ने परिजनों से वार्ता कर उपयुक्त धाराएं बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है। लेकिन परिजन अब मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे है |