Indai News (इंडिया न्यूज़) CSK vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहें मैच में मुंबई ने चेन्नई के सामने मात्र 140 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुकाबले में कमाल करते हुए मंबई के 20 ओवरों में 8 विकेट भी चटकाए। चेन्नई के कप्तान ने टैस जीत कर पहलें गेंदबाजी का फैसला लिया था। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुकाबले में कमाल करते हुए मंबई के 20 ओवरों में 8 विकेट भी चटकाए।
बल्लेबाज नेहाल वढेरा को छोड़ दिया जाए तो मुंबई के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। नेहाल वढेरा ने एक अच्छी पारी खेलते हुए 64 रन बनाए। वहीं फॉम में चल रहे बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव भी टीम का कई खास सहारा नहीं बन पाए। पीछले मुकबाले में ईशान किशन की तूफानी पारी के बाद सबकी नजरें उन पर टीकी हुई थी, लेकिन वो एक चौका लगाकर सिर्फ 7 रन बनाते हुए चलते बनी। सुर्य कुमार भी इस पारी में मात्र 26 रन ही बना पाए। वहीं सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा का रहा। वो आए और शून्य पर ही चलते बने। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने मुंबई के सभी बल्लेबाज तास के पत्ते की तरह उड़ते चले गए और कोई खास लक्ष्य चेन्नई के सामने नहीं खड़े कर सके।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), , सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान, कैमरून ग्रीन।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। गेंदबाज दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्षणा, रविन्द्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने अच्छा प्रदर्शन किया। मथीश पाथिराना ने अपने 4 ओवरों में मात्र 15 रन दे कर 3 विकेट लिए। हालांकि आज रविद्र जडेजा ठोड़े महंगे साबित हुए उन्होंने अपने 4 ओवरों में एक विकेट लेते हुए 37 रन दिए। वहीं दीपक चहल ने अपने 3 ओवरों में 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
ALSO READ: Dehradun News: विरोध के बाद भी हटाई गई मजार, गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी