India News(इ़डिया न्यूज़), CSK VS SRH: आईपीएल के 29वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। आज (21अप्रैल) को खेले जाने वाला ये मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि हैदराबाद की टीम अब तक चेन्नई को उसके होमग्राउंड पर नहीं हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच चेपक में तीन मुकाबले हुए हैं और तीनों में चेन्नई जीती है।
वहीं अभी तक आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद और चेन्नई के बीच कुल 18 मैच खेले गए है जिसमें चेन्नई की टीम को 13 मैचों में जीत प्राप्त होई है। वहीं हैदराबाद मात्र 5 मैच ही जीत पाई है।
इसके अलावा हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए इस मैच में चेन्नई के स्पिनर भी चुनौती मिलने वाली है। धोनी की टीम चेन्नई के पास मोईन अली, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा इस पिच में बल्लेबाजों को भी अच्छा दबदबा रहा है। हैदराबाद को बल्लेबाजी की तरफ से फायदा मिलता दिखाई देगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पाथिराना, आकाश सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।
Also Read: Char Dham Yatra 2023: हरिद्वार से हुई चारधाम यात्रा की विधिवत शुरूआत, यात्रियों का पहला दल रवाना