India News(इंडिया न्यूज़) देहरादून “Dehradun Crime”: देहरादून में धड़ल्ले से नशीली दवाओं की कालाबाजारी चल रही है। जिसके चलते पुलिस ने ट्रामाडॉल की 56448 और एल्फ्राजोलम की 11400 टैबलेट बरामद की है। जिनकी कीमत तकरीबन बाजार में 50 लाख के करीब आंकी गई।
देहरादून में एक बार फिर नशीली दवाइयों की कालाबाजारी सामने आई है। बता दें कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर जब पुलिस द्वारा इलाके में रेड की गई तो इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां मिलने पर खुद पुलिस के होश उड़ गए। खबरों के मुताबिक,
पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लूपुर चौक पर दो मेडिकल स्टोर नकली दवाइयों को बेचने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद मामले की तफ्तीश करने पर पुलिस को ट्रामाडॉल की 56448 और एल्फ्राजोलम की 11400 टैबलेट बरामद हुई जिनकी कीमत तकरीबन बाजार में 50 लाख के करीब आंकी गई है।
बता दें, यह दोनों ही दवाइयां बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के नही दी जाती, जबकि जिन मेडिकल स्टोर पर यह दवाईयां बेची जा रही थी। उनके पास खुद दवाई बेचने तक का लाइसेंस नहीं है।
यह दोनों ही स्टोर कृष्ण कुमार और विनय कुमार नामक दो सगे भाइयों द्वारा संचालित किए जा रहे थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की इन्हे दवाइयों की कालाबाजारी करते हुए 10 साल हो गए हैं। वहीं रेसकोर्स निवासी इंद्रजीत से यह दोनों दवाइयों को खरीदा करते थे। पुलिस का कहना है कि इंद्रजीत की भी जल्द ही कब्जे में लिया जाएगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…