होम / Dehradun News: मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 17 छात्र सकुशल पहुंचे घर, CM धामी का जताया आभार

Dehradun News: मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 17 छात्र सकुशल पहुंचे घर, CM धामी का जताया आभार

• LAST UPDATED : May 11, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “Dehradun News :” मणिपुर से उत्तराखंड के 17 लोग कल सुकशल देहरादून पहुंचे है। इनमें 14 छात्र-छात्राएं एवं एक फैकल्टी व उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। बता दें, देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर इन सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की त्वरित मदद से ही वे सभी इतना जल्दी सुरक्षित तरह से देहरादून पहुँच सके।

सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

बता दें, बीते दिनों इन छात्रों की समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मणिपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इनके लौटने के लिए एयर टिकट आदि की भी व्यवस्था भी कराई थी।

सीएम धामी का जताया आभार

कल मणिपुर से कुल 17 लोग देहरादून एयरपोर्ट पहुँचे। जहां एयरपोर्ट पर डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने इन सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जानकारी के अनुसार 17 में से 10 छात्र-छात्राएं नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, 4 एनआईटी एवं एक फैकल्टी एवं इनके परिवार के सदस्य इसमें शामिल हैं। देहरादून पहुँचने पर सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

Also Read: Harish Rawat: पूर्व CM का दो दिवसीय धरना समाप्त, अनुरोध पत्र सौंपने के बाद लिया फैसला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox