India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “Dehradun News :” मणिपुर से उत्तराखंड के 17 लोग कल सुकशल देहरादून पहुंचे है। इनमें 14 छात्र-छात्राएं एवं एक फैकल्टी व उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। बता दें, देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर इन सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की त्वरित मदद से ही वे सभी इतना जल्दी सुरक्षित तरह से देहरादून पहुँच सके।
गत दिनों मणिपुर में उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हमारी सरकार द्वारा वहां रह रहे उत्तराखण्ड के विद्यार्थियों को वापस लाया जा रहा है, इसी क्रम में एयर टिकट आदि की समुचित व्यवस्था करते हुए आज मणिपुर से कुल 17 लोगों को देहरादून लाया गया और सभी को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की… pic.twitter.com/iSGP1kwmaJ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 10, 2023
बता दें, बीते दिनों इन छात्रों की समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मणिपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इनके लौटने के लिए एयर टिकट आदि की भी व्यवस्था भी कराई थी।
कल मणिपुर से कुल 17 लोग देहरादून एयरपोर्ट पहुँचे। जहां एयरपोर्ट पर डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने इन सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जानकारी के अनुसार 17 में से 10 छात्र-छात्राएं नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, 4 एनआईटी एवं एक फैकल्टी एवं इनके परिवार के सदस्य इसमें शामिल हैं। देहरादून पहुँचने पर सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
Also Read: Harish Rawat: पूर्व CM का दो दिवसीय धरना समाप्त, अनुरोध पत्र सौंपने के बाद लिया फैसला