इंडिया न्यूज: (After property disclosure on Mayor Sunil Uniyal Gama) सुनील उनियाल गामा की संपत्ति को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मामले में भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाया है। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले कर इसकी जांच कराए।
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति को लेकर हुए विवाद पर उत्तराखण्ड में राजनीति गर्मा गई है। बता दें, आरटीआई एक्टिविस्ट वीकेश सिंह नेगी की सूचना के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ था कि पिछले 5 सालों में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति 10 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इलको लेकर मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। जिस के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है।
बता दें, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार एक तरफ जीरो टॉलरेंस का नारा लगाती हैं, जबकि उसके खुद के अवतार के दलदल में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से ले कर इसकी जांच कराने चाहिए साथ ही सुदामा को भी इस मामले में अपना पक्ष जरूर देना चाहिए।
जिसके बाद विपक्ष के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा है कि उनके नेता पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सिर्फ जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है।