इंडिया न्यूज: (Announcement of Dhami government) उत्तराखंड में होली के दौरान ड्यूटी करने वाले 5000 रोडवेज कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। सरकार ने यह योजना की शुरूआत अधिक ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर बनाई।
उत्तराखंड से खबर सामने आ रही है। जहां धामी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें, कि होली के दौरान ड्यूटी करने वाले 5000 रोडवेज कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। बता दें, सरकार द्वारा ये योजना चार मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगी।
इस दौरान राज्य में जो रोडवेज कर्मचारी बिना अवकाश लिए, निर्धारित लक्ष्य तक वाहन चलाने वालों को निगम का पालन करेगा। उसे 1250 से 1500 रुपये तक प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। बता दें, चालक, परिचालक, कार्यशाला के तकनीकी कर्मियों, आउटसोर्स कर्मियों व काउंटर पर बुकिंग करने वाले लिपिकों, पास आदि बनाने वाले लिपिकों को अधिक ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार ने यह योजना की शुरूआत की है।
Also Read: Uttarakhand: बड़ी खबर! छह PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट