Forgery case: (Student was given fake medical certificate) जिला अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे छात्र के साथ ठगी का मामला है। एक ठग ने 70 रुपये लेकर उसे नकली मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। हैरानी वाली तो बात ये हैं कि उस मेडिकल सर्टिफिकेट पर अधिकारियों की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर भी थे।
पूरा मामला ये हैं कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए एक छात्र को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना था। वो दो दिन पहले जिला अस्पताल पहुंचा। उसने अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति से पूछा कि मेडिकल सर्टिफिकेट कहां बनता है। और जिससे उसने पूछा वो संबंधित व्यक्ति ठग था। उसने छात्र को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दिया। और छात्र से 70 रुपये ले लिए।
जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि छात्र का मेडिकल सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए जब आया तो पता चला कि वो फर्जी है। इसके बाद छात्र को बुलाकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ की पहचान कराई गई और पूछा गया कि सर्टिफिकेट किसने बनाया, लेकिन वो पहचान नहीं कर सका। बता दें कि इससे पहले भी इस हॉस्पिटल में में ठगी का मामला सामने आ चुका है।
बात हैं फरवरी 2023 की जब एक ठग ने जूता कारोबारी की पथरी के ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये ले लिए थे। और ऑपरेशन के बाद भी उस व्यक्ति ने 5000 रुपये मांगें थे। इस वजह से मरीज के घर की महिलाओं ने अस्पताल में ही उस ठग की पिटाई शुरू कर दी थी। और बाद में उसे रकाबगंज पुलिस को सौंप दिया था।
Also Read: UP News: प्ले कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, कक्षा एक के छात्र पर लगा आरोप
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…