होम / Garlic Price : मात्र 200 रुपये में मिल रहा यहां लहसुन, खरीदारों की जमकर लग रही भीड़

Garlic Price : मात्र 200 रुपये में मिल रहा यहां लहसुन, खरीदारों की जमकर लग रही भीड़

• LAST UPDATED : February 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Garlic Price : पिछले साल से लहसुन की ऊंची कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। लेकिन, अब एक मोबाइल शॉप ने आधे दाम पर लहसुन उपलब्ध कराया है, जिससे लोगों को पैसे कमाने में राहत मिल रही है।

Garlic Price : 200 रुपये किलो मिल रहा लहसुन 

मोबाइल शॉप अजमेर से करौली पहुंच गई है और वहां लहसुन 200 रुपये किलो बेच रही है, जो बाजार भाव 400 रुपये किलो से भी कम है। इस मोबाइल शॉप की वजह से बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है क्योंकि लोगों को अब सस्ते दाम पर लहसुन मिल रहा है।

इस मोबाइल शॉप के मालिक ने बताया कि उनका लहसुन ताजा और गीला है, जिसके कारण इसका वजन भी ज्यादा है। यहां लहसुन खरीदने वाले लोगों को यह पसंद आ रहा है क्योंकि इसकी गुणवत्ता भी बेहतरीन है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है।

करौली निवासी रामेश्वर व्यास ने बताया कि यह लहसुन जयपुर मंडी से लाया गया है, इस कारण इसकी कीमत भी कम है। वहीं, अन्य लोग इस लहसुन की बेहतरीन क्वालिटी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इसे सस्ते दाम में मिलने से उन्हें काफी खुशी मिल रही है।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox