India News (इंडिया न्यूज़), Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जोकि बड़े ही शातिराना अंदाज में किसानों के साथ जमीन की खरीदफरोख्त के नाम पर ठगी किय्या करते थे। थाना मसूरी क्षेत्र में दो अलग अलग किसानों द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियो मुकर्रम,नूरजहां एवम अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस गैंग के मुख्य आरोपी संजय चतुर्वेदी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले ये लोग आसपास के किसानों की रेकी किय्या करते ताकि ये पता लगाया जा सके कि कोई किसान जमीन की खरीदफरोख्त के लिए इक्षुक है। ऐसे में ये गैंग के सदस्य उस किसान के पास जाकर उसकी जमीन की खरीदफरोख्त की बात किय्या करते थे और किसान को अपने झांसे में लेने के बाद संजय नामक व्यक्ति को खरीदार बताकर किसान की मुलाकात संजय से कराया करते थे। इस दौरान ये शातिर किसान को इस बात के झांसे में भी ले लिया करते थे कि संजय का किसी जमीन को लेकर सौदा खराब हो गया है और किसान को उस जमीन को लेने का प्रलोभन दिया करते थे।
किसान को ये ठग इस बात का आश्वासन दिल देते थे कि आपकी जमीन तो संजय ले ही लेगा।ऐसे में ये शातिर किसान को किसी ओर की जमीन दिखाकर अपने ही व्यक्ति को उसका मालिक बताकर मोटी रकम पेशगी के तौर पर ले लिया करते थे और बाद में मौके से फरार हो जाते थे। ये गिरोह बड़े ही संगठित तरीके से इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था।हालांकि मसूरी पुलिस को मिली दो किसानों की शिकायत पर जिनसे इस गिरोह ने तकरीबन 28 लाख रुपये ठग लिए थे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी संजय को भी पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…