India News (इंडिया न्यूज़) Ghosi Election: घोसी से चुनाव का एक अलग माहौल है। घोसी की जनता पिछले छह साल में चार बार वोट दे चुकी है। छह साल के अंदर इस बार पांचवा चुनाव है। साल 2017 और 2022 में विधानसभा के सामान्य चुनाव हुए लेकिन इस बार उपचुनाव हो रहा है।
वही, बार– बार चुनाव होने से वहां की जनता परेशान है। यही वजह है की एक बार बाहरी बनाम स्थानीय मुख्य मुद्दे में से एक है। वहीं बीजेपी ने दारा सिंह को जीताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बना कर “बाहरी बनाम स्थानीय” के नारे को हवा दे रहे हैं।
#WATCH | Mau, UP: "I can see that all the people in the Vidhan Sabha are preparing to vote for BJP. It shows how people here have shown trust in the leadership of PM Modi and how UP saw development in the leadership of CM Yogi…When the results are out on September 8, BJP will… pic.twitter.com/oQiEK8vy13
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
वहीं घोसी उपचुनाव पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह का कहना है कि “मैं देख सकता हूं कि विधानसभा में सभी लोग बीजेपी को वोट देने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि यहां के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कैसे भरोसा दिखाया है और सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी ने कैसे विकास किया है।” घोसी उपचुनाव पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह का कहना है, 8 सितंबर को जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी बहुमत से चुनाव जीतेगी।
घोसी में आज उपचुनाव हो रहा है। यहाँ साल 2017 से अभी तक तीन बार चुनाव हो चूका है। इस साल चौथी बार चुनाव होना है। साल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फागू चौहान बीजेपी के प्रत्याशी थे।
उन्होने सपा प्रत्याशी माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हरा कर यहां के विधायक बने। लेकिन बीजेपी नेतृत्व में बीजेपी में फागू चौहान को बिहार का राजयपाल बना दिया। जिस वजह से यह सीट खली हो गई।
जिसके बाद 2019 में उपचुनाव हुआ तो विजय राजभर बीजेपी के प्रत्याशी बने और जीत हाशिल की। वही साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे, डारा सिंह चौहान ने सपा का दामन थाम लिया।
समाजवादी पार्टी ने दारा सिंह को यहा से प्रत्याशी बना दिया। सपा के एक फैसले पर दारा सिंह चौहान खरे उतरे। उन्होने सपा की झोली में एक सीट डाल दी।लेकिन जब 2022 में सपा की सरकार नहीं बनी तो दारा सिंह को सपा के दिक्कत होने लगी और उन्होंने दुबारा से बीजेपी का दामन थाम लिया। विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया। जिस वजह से आज वह चुनाव हो रहा है। अभी तक घोसी में 15 % वोट पद चुके है। अब देखना होगा की क्या यहाँ से दारा सिंह चौहान दुबारा चुनाव में जीत हाशिल कर पते है या नहीं।