India News (इंडिया न्यूज), Gonda News: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे यौन शोषण आरोपों और अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली के बीच पहलवानों और खाप पंचायत की मांग पर पलटवार किया है। अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि वे नार्को टेस्ट, लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके पहले जो पहलवान आरोप लगा रहे हैं या इससे जुड़े अन्य लोग हैं वह लोग भी टेस्ट के लिए तैयार हों।
जानकारी के लिए बता दें कि पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव नार्को टेस्ट की मांग की है, इस पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि वह हर टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन इसके पहले प्रदर्शनकारी और आरोप लगाने वाले पहलवान पहले कोर्ट में शपथ पत्र दें और यह लोग लाइव नार्को टेस्ट या अन्य किसी टेस्ट के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा कि मैं हर हाल में सभी तरह के टेस्ट के लिए तैयार रहूंगा। सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है और आगे भी जरूरत पड़ेगी तो मैं दिल्ली पुलिस के बुलावे पर जाता रहूंगा।
सांसद ने खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जब मैं गलत नहीं हूं तो मुझे कोई पीड़ा नहीं है। इस समय पीड़ा उनको है क्योंकि वह लोग बुरी तरह से फंस चुके हैं। भाजपा सांसद अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक के बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी बात दोहराई और कहा कि वे हर टेस्ट के लिए तैयार हैं और हर जांच में सहयोग करते रहेंगे। वहीं सांसद ने संतो के आह्वान पर अयोध्या में आयोजित रैली में पहुँचने की अपील भी की।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…