Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी टनल से बाहर आए सभी मजदूर, पहाड़ का सीना चीरकर जवानों ने दी नई जिंदगी

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Tunnel Rescue Operation: बड़ी खुशखबरी ! उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से खुदाई चल रही है वह अब पूरी हो चुकी है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, सभी 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए हैं।

28/11/2023 20 :36 :44

बता दें, बाहर आए सभी श्रमिकों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। जहाँ इनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।

28/11/2023 20 :20 :44

सिलक्यारा टनल से बाहर आए 15 मजदूर, लगाए भारत माता के जयकारे

28/11/2023 20 :10 :44

सीएम धामी ने की बाहर आए मजदूरों से मुलाकात, माला पहनाकर किया स्वागत

 

28/11/2023 20 :02 :44

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, मजदूरों को बाहर लाने लिए NDRF-SDRF की टीम अंदर गई है। यानी अब चंद मिनटों में खुशखबरी मिलने वाली है।

28/11/2023 19:43:44

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का अभियान 17वें दिन भी जारी है। मजदूरों को निकालने के लिए पाइप बिछाने का काम पूरा होने के कगार पर है। टनल के अंदर एक एंबुलेंस लगा दी गई है। किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

28/11/2023 17:01:44

श्रमिक के परिजनों ने बांटी मिठाइयां

सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों में से एक राजेंद्र बेदिया के आवास पर मीठाई बाटी गईं। श्रमिकों को बचाने का अभियान जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है।

28/11/2023 16:20:44

मजदूरों को बाहर लानें में लग सकता है एक घंटे का समय

मजदूरों को बाहर लाने में पाइप बाधा बना, जिसकी कटिंग का काम चालू हो चुका है। अभी मजदूरों को बाहर लाने में 1 घंटे का समय लग सकता है।

28/11/2023 16:19:47

चिनूक चिनूक हेलीकॉप्टर

सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है।

28/11/2023 15:50:47

AIIMS डायरेक्टर क्या बोले

उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरिंदर कुमार ने कहा कि ‘बचाए गए श्रमिकों को केवल तभी यहां लाया जाएगा जब उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चिकित्सा उपचार की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो सकेंगी।एम्स ऋषिकेश में, ट्रॉमा सेंटर में 20 बिस्तर हैं और कुछ आईसीयू बेड। यदि श्रमिकों को यहां लाया जाता है, तो उन्हें अच्छी चिकित्सा देखभाल दी जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा आदेश दिए जाने पर उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।’

28/11/2023 14:50:47

श्रमिक के परिजन ने जाहिर की खुसी

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि’हमें खुशी है कि उन्हें जल्द ही बचाया जाएगा. हम उनका अच्छे तरीके से स्वागत करते हैं। हमने उन्हें बताया था कि बचाव दल पहुंच जाएगा।’

28/11/2023 14:39:47

सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और बीआरओ डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए।

28/11/2023 14:12:47

मुख्यमंत्री धामी ने की पुष्टी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

28/11/2023 14:10:47

पुजारी ने नारियल फोड़ा

टनल के बाहर बाबा बौखनाग के मंदिर पर पुजारी ने नारियल तोड़ा। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए बाबा का धन्यावाद किया।

28/11/2023 14:00:47

NDRF की टीम सुरंग में घुसी

रेस्क्यू से जुड़े लोगों ने बताया कि सिर्फ एक पाइप बेल्डिंग के लिए बाकी है।

28/11/2023 13:46:47

एनडीआरएफ कर्मी मौजूद सुरंग के प्रवेश द्वार पर 

सिल्कयारा सुरंग के प्रवेश द्वार पर एनडीआरएफ के जवान मौजूद हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पाइप 5 5.3 मीटर तक डाला गया है और एक और पाइप को वेल्ड करके अंदर धकेला जाना है।

28/11/2023 01:34:11

सुरंग के अंदर लाया गया एंबुलेंस

उत्तरकाशी सुरंग बचाव, बचाव स्थल पर दिखीं एंबुलेंस, सेना एसडीआरएफ और अन्य सभी एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं।

नवीनतम अपडेट के अनुसार, पाइप 55.3 मीटर तक डाला गया है।

28/11/2023 01:23:11

पुरी हुई टनल की खुदाई, कुछ ही देर में बाहर आ सकते हैं मजदूर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से चल रही खुदाई अब पुरी हो चुकी है। कुछ ही देर में अच्छी खबर मिल सकती है। मजदूरों को बाहर निकालने की प्रकिया शुरू हो गई हैं।

28/11/2023 12:30:11

शाम 5 बजे बाहर आ सकते है मजदूर

अब खुदाई केवल 3 मीटर बाकी हैं।विशेषज्ञ  का कहना है कि शाम 5 बजे तक मजदूर  बाहर आ सकते है।

28/11/2023 12:30:11

रोकी गई वर्टिकल ड्रिलिंग

फिलहाल वर्टिकल ड्रिलिंग रोक दी गई है, लेकिन सुरंग के अंदर मैन्यूअल ड्रिलिंग सफलतापूर्वक जारी है। ये निश्चित करने के लिए कि नीचे ड्रिलिंग कार्य में कोई बाधा न आए, जिसके चलते वर्टिकल ड्रिलिंग बंद कर दी गई है। इस बीच वर्टिकल ड्रिलिंग में मशीने बदलने की प्रक्रिया  चल रही है।

मलबे की खुदाई में जी जान से जुटी रैट माइनर्स

रैट माइनर्स मलबे की खुदाई में जी जान से जुट गई हैं। 3 टीमें  मैनुअल ड्रिलिंग के लिए बनाई गई हैं। 12,7 और 5 सदस्यों की ये टीम अपने काम में लगी हुई है। सोमवार से ही मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू हो चुका है। शुरू में ड्रिलिंग का काम अमेकरिकी ऑगर मशीन से किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार को वे मलबे में फंस गई, जिससे अधिकारियों को वैकल्पिक तरीकों की खोजना पड़ा। ड्रिलिंग का काम तकरीबन 40% पूरा हो गया है।

कैसे काम करती है रैट माइनिंग

मैनुअली खुदाई के लिए सबसे पहले 2 लोग पाइपलाइन में जाते हैं। एक रास्ता बनाता है और दूसरा मलबे को ट्रॉली में भरता है। जिसे 4 लोग बाहर से खींचते हैं। इसमें जब पहली टीम थक जाती है तो दूसरी टीम आगे बढ़ जाती है।

मजदूरों के परिवार वालों से मिले सीएम धामी

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर निवासी श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। पुष्कर सिंह ऐरी सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं।

फोन में डाउनलोड करके भेजे गए गेम

टनल में फंसे मजदूरों का ध्यान तनाव से हटाने के लिए ये फैसला लिया गया है, जिससे अंदर फंसे सभी मजदूर गेम खेलें और मुसीबत के समय एक-दूसरे का हौसला बढ़ाएं। स्मार्टफोन की मदद से उन्हें टनल में समय बिताने में दिक्कत नहीं होगी। टनल में फंसे सभी मजदूरों तक जो फोन भेजे गए है उनमें सांप सीढ़ी, लूडो और दूसरे अन्य खेल पहले से ही डाउनलोड करके भेजे गए है।

घबराएं मजदूर

मजदूरों के परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अंदर फंसे कुछ लोग बहुत ज्यादा चिंता में हैं। उन्होंने खाना-पीना तक छोड दिया है। काफी दिन होने के बाद भी बाहर ना निकल पाने के कारण अब उन्हें घबराहट हो रही है। इसी लिए रेस्क्यू टीम ने मजदूरों के लिए फोन फेजा है। शायद वे स्मार्ट फोन पहुंचने के बाद अब उनका माइंड डायवर्ट हो और वे अंदर ठीक से रह पाए। वर्टिकल तरीके से ड्रिल का काम शुरू हो गया। ऐसे में ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी देरी लग सकती है।

सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों के नाम

  1. सबाह अहमद, बिहार
  2. सोनु शाह, बिहार
  3. वीरेन्द्र किसकू, बिहार
  4. सुशील कुमार, बिहार
  5. गब्बर सिह नेगी, उत्तराखंड
  6. रविन्द्र, झारखंड
  7. रनजीत, झारखंड
  8. अनिल बेदिया, झारखंड
  9. श्राजेद्र बेदिया, झारखंड
  10. सुकराम, झारखंड
  11. टिकू सरदार, झारखंड
  12. गुनोधर, झारखंड
  13. मनिर तालुकदार, पश्चिम बंगाल
  14. सेविक पखेरा, पश्चिम बंगाल
  15. अखिलेष कुमार, यूपी
  16. जयदेव परमानिक, पश्चिम बंगाल
  17. सपन मंडल, ओडिशा
  18. विश्वजीत कुमार, झारखंड
  19. सुबोध कुमार, झारखंड
  20. भगवान बत्रा, ओडिशा
  21. अंकित, यूपी
  22. राम मिलन, यूपी
  23. सत्यदेव, यूपी
  24. सन्तोष, यूपी
  25. जय प्रकाश, यूपी
  26. राम सुन्दर, उत्तराखंड
  27. मंजीत, यूपी
  28. रनजीत, झारखंड
  29. समीर, झारखंड
  30. विशेषर नायक, ओडिशा
  31. राजू नायक, ओडिशा
  32. महादेव, झारखंड
  33. मुदतू मुर्म, झारखडं
  34. धीरेन, ओडिशा
  35. चमरा उरॉव, झारखंड
  36. विजय होरो, झारखंड
  37. गणपति, झारखंड
  38. संजय, असम
  39. राम प्रसाद, असम
  40. विशाल, हिमाचल प्रदेश
  41. पु्ष्कर, उत्तराखंड

12 नवंबर को हुआ था हादसा

बचावकर्मियों ने चारधाम रोड पर बनी सुरंग के बारकोट छोर पर भी दो विस्फोटक उपकरण विस्फोट किए और अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए एक और सुरंग खोदना शुरू कर दिया। 12 नवंबर को उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन 4.5 किलोमीटर लंबी सिल्क याला सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे मलबे के दूसरी तरफ मजदूर फंस गए।

ALSO READ:

IND vs AUS Final: रोहित को आई माही की याद, आंखों में नमी-ज़ुबाँ पर धोनी 

Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फँसे सभी मजदूरों को PM मोदी का खास मैसेज

 

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

1 month ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

1 month ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

1 month ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

1 month ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

1 month ago