India News (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। नेता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक खबर शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि गोरखपुर की चिकित्सा व्यवस्था, समाप्त हो चुके लाइसेंस वाले हॉस्पिटल, फर्जी डॉक्टर, फर्जी नर्स के सहारे चल रही है, जिनके परिवार के लोगों की जान इस बदइंतजामी और लापरवाही से जा रही है, वही इसका दुख-दर्द समझते हैं। बीजेपी सरकार से उम्मीद करना बेकार है।
बीते दिनों गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज में मां दुर्गा हॉस्पिटल में बीते मंगलवार को सुबह प्रसाद के कुछ समय बाद नवजात की मौत हो गई। यही नहीं बाद में प्रस्तुत की हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक उसे चलवा लाल क्षेत्र में चलने वाले अपने दूसरे नर्सिंग होम ले गया, जहां उनकी की मौत हो गई।
दरअसल, वार्ड नंबर 14 के शैलेश चौरसिया की गर्भवती पत्नी को लेकर भारती कर मां दुर्गा अस्पताल के संचालक ने शहर के एक डॉक्टर को पैसे पर बुलाकर उनका ऑपरेशन कराया। जिसमें नवजात की कुछ समय बाद मौत हो गई। वही प्रस्तुत की हालत बिगड़ने पर संचालक शहर के निर्मल अस्पताल लेकर उनको पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया था।
इसके बाद शैलेश चौरसिया के तहरी पर पुलिस ने अस्पताल संचालक और डाक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने संचालक शैलेंद्र नाथ सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बाकी लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल जच्चा बच्चा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण भी नहीं है। ऐसे में अस्पताल को सील कर दिया गया।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…