होम / Greater Noida: मालगाड़ी ट्रेन की स्विफ्ट कार से टक्कर, एक परिवार के तीन लोग घायल

Greater Noida: मालगाड़ी ट्रेन की स्विफ्ट कार से टक्कर, एक परिवार के तीन लोग घायल

• LAST UPDATED : March 4, 2023

(goods train collided with swift car): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कोतवाली (police station) दादरी क्षेत्र (dadri area) में से रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड गये।

कार में सवार महिला 15 साल किशोर समेत तीन लोग गंभीर से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • एडिशनल डीसीपी ने जानकारी
  • ट्रेन के चपेट में आई कार
  • मामले की तलाश कर रही पुलिस
एडिशनल डीसीपी ने जानकारी

बता दे, स्विफ्ट गाड़ी की यह हालत मालगाड़ी ट्रेन के टक्कराने से हुई है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ है।

ये ट्रैक एनटीपीसी के थर्मल पवार में कोयला पहुँचाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। आज जब एनटीपीसी की तरफ से मालगाड़ी ट्रेन, दादरी रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी।

ट्रेन के चपेट में आई कार

उसी समय ग्राम खेड़ी की तरफ से रूप बास गोल चक्कर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्विफ्ट कार जिसे 55 वर्षीय देशराज प्रधान नमक युवक चला रहे थे। कार में उसकी पत्‍‌नी और उनका 15 साल का लड़का भी सवार था।

रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह अपनी स्विफ्ट कार निकालने की कोशिश की। उसी दौरान एनटीपीसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आ गये। जिससे स्विफ्ट कार के परखच्चे उड गये और तीनों लोग घायल हो गये।

मामले की तलाश कर रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने तीनो को घायल अवस्था में मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहाँ डॉक्टर तीनों की हालत गंभीर बता रहे है। फ़िलहाल पुलिस मामले में किसकी गलती है उसका पड़ताल कर रही है।

also read- BHU में होली खेलने पर लगा प्रतिबंध तो वायरल होने लगा इफ्तार का फोटो, VHP बोली- ये तुगलकी फरमान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox