India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi Update: जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आज ज्ञानवापी में तहखाने को जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में देने से संबंधित प्रकरण में दाखिल स्थानांतरण आवेदन के निस्तारण के मामले में सुनवाई की तारीख 30 सितंबर घोषित की है।
बता दें कि आज जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो मामलों की सुनवाई होनी थी। पहला मुकदमा शैलेन्द्र व्यास की ओर से दायर किया गया था। उन्होंने व्यास जी के तहखाने को डीएम को सौंपकर पूजा करने की अनुमति देने की मांग की।
अधिवक्ता सुभाषनंदन चतुर्वेदी और सुधीर त्रिपाठी ने मामले को हायर डिवीजन सिविल जज से जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की। जिस पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति जताई गई। उम्मीद थी कि विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट शुक्रवार को अपना पक्ष रखेगा, लेकिन उनके वकील रवि कुमार पांडे ने कहा कि अभी ममाले को समय दिया जाना चाहिए क्योंकि अभी हमने वाद का अध्ययन नहीं किया। इसके साथ ही कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई करने का फैसला किया।
इसके साथ ही बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में अधिवक्ता आयुक्त की पूछताछ के दौरान सामने आए शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा और राग भोग के मामले को ट्रांसफर करने पर पिछले वर्ष सुनवाई होनी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 30 सितंबर की तारीख तय की। हम आपको बता दें कि यह मुकदमा शैलेन्द्र सिंह योगीराज की ओर से दायर किया गया था।