इंडिया न्यूज: (CM Dhami worshiped visually impaired girls in Haldwani) मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में पहुंचकर दिब्यांग बच्चों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा G 20 समिट में उत्तराखंड के रामनगर पहुंच रहे सभी देशों के सम्मानित मेहमानों का यहां पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दृष्टिबाधित बच्चों की संस्था नैब (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड) में पहुंचे। जहां पर उन्होंने दिब्यांग बच्चों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने दृष्टिबाधित कन्याओं का पूजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग घोषित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बच्चों के लिए 350 स्पेशल एजुकेटर रखने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है और जहां भी इस तरह की संस्थाएं काम कर रही हैं। उनके उत्थान के लिए भी सरकार विचार करेगी।
वहीं, हल्द्वानी में जाम की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां पर बनने वाले अंतराजयीय बस अड्डे का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2200 सौ करोड़ इस शहर के लिए स्वीकृत किया हैं। इसको लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है और स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हल्द्वानी शहर को विकसित किया जाना है।
वहीं, रामनगर में हो रही G 20 समिट को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रामनगर पहुंच रहे सभी देशों के सम्मानित मेहमानों का यहां पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है और उन्हें पूरा यकीन है कि विदेश से आए मेहमानों को उनके द्वारा किए गए स्वागत से बहुत खुशी मिली होगी। यह उत्तराखंड के लिए बहुत खुशी की बात है। देश विदेश से आए मेहमान उत्तराखंड की पहचान को देश दुनिया तक पहुंचाएंगे।
Also Read: Kashipur News: गाजे-बाजे के साथ चैती मेले में पहुंचा मां बाल सुंदरी का डोला, भक्तों की उमड़ी भीड़
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…