India News (इंडिया न्यूज़),Haldwani News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में लगातार प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लोगों की सुविधाओं के नाम पर कॉलोनी काट कर खानापूर्ति करने के मामले की शिकायत मिलने पर शहर में इको टाउन एरिया कॉलोनाइजर के यहां छापेमारी की। जिसमें सुविधाओं के नाम पर कई खामियां मिली। यही नहीं कॉलोनियों के भीतर फ्लैट बनाकर बेचे जाने का मामला भी सामने आया।
जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने तत्काल इको टाउन एरिया में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी साथ ही कॉलोनाइजर को नोटिस भी दिया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि हल्द्वानी शहर के विस्तार के साथ ही कई बड़े प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्राधिकरण के नियमों को ताक में रखकर कालोनियां विकसित की जा रही हैं। जिनमें सुविधा के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। लिहाजा उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि समय-समय पर चेकिंग की जाए। इसके अलावा ऐसे कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं जो लोगों के साथ सुविधाओं के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं।