INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), हल्द्वानी : एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक सन् 2016 में मोबाइल ऐप का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक 5262 मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं।
हल्द्वानी पुलिस के हाथ बड़ी सफलती लगी है। बता दें, लंबे समय से खोये हुए मोबाइलों को हल्द्वानी पुलिस ने खोज निकाला है। जिसमे की 43 लाख कीमत के करीब 328 मोबाइल को पुलिस ने रिकवर किया है। इसके साथ ही सभी मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं। बता दें, अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक कुल 43,31,000 लाख के मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं। जिन्हें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य से बरामद किया गया है।एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक सन् 2016 में मोबाइल ऐप का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक 5262 मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं, साल 2022 में कुल 1500 मोबाइल अब तक रिकवर किए जा चुके हैं जिनकी अनुमानित कीमत 2. 5 करोड़ रुपए के आसपास है।
Also Read: Roorkee News: गंगनहर में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को बाहर निकाला