India News (इंडिया न्यूज़),Independence Day: चंपावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसवी के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान एसएसबी के आईजी अमित कुमार ने सभी जवानों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व को बताया।
इस खास अवसर पर टनकपुर नगरपालिका की ओर से टनकपुर के गांधी पार्क में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट विपिन वर्मा द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण करके स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
एसएसबी के आईजी अमित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन हमारे राष्ट्रीय महत्व का दिन है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरे देश अभियान के तहत पूरा देश तिरंगा अभियान से जुड़ कर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हम सीमा सुरक्षा बल की और से सभी को नागरिकों को शुभकामनाएं देते हैं।