इंडिया न्यूज: (Traders played Holi of flowers in Haridwar) हरिद्वार में आज लघु व्यापारियों ने हर की पैड़ी पर इकट्ठा होकर होली का जश्न मनाया। साथ ही होली के गीतों पर जमकर झूमते दिखे लोग। व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है।
हर तरफ होली की धूम नजर आ रही है। लोग होली के रंग में डूबे हुए हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हरिद्वार में लघु व्यापारियों ने भी होली का जश्न मनाया। ऐसे में हर की पैड़ी पर इकट्ठा हुए शहर भर के लघु व्यापार एसोसिएशन ने भी आज होली खेली है। परन्तु यहां होली कुछ अलग अंदाज में मनाई गई।
बता गें कि हरिद्वार से जुड़े व्यापारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही इन लोगों ने फूलों के साथ भी होली खेली। साथ ही होली के गीतों पर जमकर झूमते दिखे लोग। लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है सभी को गिले-शिकवे मिटाकर प्रेम से होली का त्योहार मनाना चाहिए।