INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने पिछले कुछ महीनों में खोए और चोरी हुए ढाई सौ मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे जिसके बाद लोग हरिद्वार पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे।
मोबाइल फोन खोने या चोरी होने के बाद उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम होती है। लेकिन हरिद्वार की साइबर सेल लगातार अपना मोबाइल खो चुके लोगों को उनका फोन वापस दिला कर उन्हें राहत दे रही है। बता दें, आज एसएसपी अजय सिंह ने पिछले कुछ महीनों में खोए और चोरी हुए ढाई सौ मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। खोया हुआ मोबाइल मिलने पर लोग काफी खुश नजर आए। इससे पहले भी हरिद्वार पुलिस सैकड़ों लोगों को बुलाकर उनका मोबाइल फोन वापस कर चुकी है।
वहीं, एसएसपी ने कहा कि साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं की मोबाइल चोरी और खोने की सूचना पर उसे ट्रेस करने का हर संभव प्रयास करें। मोबाइल फोन सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है बल्कि उसमें लोगों का निजी डेटा भी सेव होता है। इसलिए मोबाइल फोन से भावनात्मक लगाव भी होता है।