India News(इंडिया न्यूज़), रुड़की “ Harish Rawat :” उत्तराखंड के रुड़की शहर के इकबालपुर शुगर मिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में दो दिवसीय गन्ना भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन आज समाप्त हो गया है। सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी का अनुरोध पत्र सौंपने के बाद धरने को समाप्त किया गया।
#गंगा_मैया_की_जय#ॐनमःशिवाय pic.twitter.com/IiWrfBRT3W
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 10, 2023
आपको बता दें कि तकरीबन 22 करोड़ के बकाया गन्ना भुगतान के आश्वासन मिलने के बाद हरीश रावत ने अपना धरना समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि करीब एक हफ्ते के अंदर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा। उन्होंने साफ़ कहा कि किसानों का डेढ़ सौ करोड़ का बकाया चीनी मिल पर है लेकिन ये सिर्फ ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है।
वहीं, मामले में जिलाधकारी द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र में बताया गया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक की जाएगी। जिसमें चीनी मिल के अधिकारी और वह खुद भी शामिल होगे और बातचीत के माध्यम से हल निकाला जाएगा। जिससे भविष्य में किसानों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Also Read: Earthquake In Pithoragarh: भूकंप से कांप उठी देवभूमि, रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता