Lalitpur: प्रदेश के ललितपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक परिषदिय स्कूल में एल्वेंडाजोल टेबलेट खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। आनन फानन में उनको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
दरअसल बच्चों ने एल्वेंडाजोल टेबलेट खाई थी। इसके बाद अचानक बच्चों की तबियत खराब होने लगी। जिन छात्रों ने इस टैबलेट का सेवन किया था उनमे से कुछ अचानक गिर गए। बच्चों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। पूरा मामला थाना जखलौन क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय का है।
#ललितपुर
एल्वेंडाजोल टेबलेट खाने से बच्चे पड़े बीमार
दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश होकर स्कूल में गिरे
छात्र छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया
जिला अस्पताल में चिकित्सक बच्चों के उपचार में जुटे#BREAKING #LatestNews #update #uppolice @lalitpurpolice— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) February 10, 2023
इस घटना की खबर लगने के साथ ही अभिभावकों में डर का माहौल आ गया। सभी अपने बच्चों के साथ अस्पताल पहुंचे हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर एक्सपायरी टेबलेट खिलाने और 3 घण्टे बाद सूचना देने का आरोप जड़ा है।अस्पताल में चिकित्सक बच्चों के उपचार में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें- Varanasi : पीएम ने जहां पी थी चाय, वहां अखिलेश ने भी ली चुस्की, दुकानदार बोला ‘मोदी है तो मुमकिन है’