India News(इंडिया न्यूज़), Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब में खराब मौसम के कारण यात्रा पर ब्रेक लग दिया गया। मौसम खुलने के बाद ही फिर यात्रा शुरू हो पाएगी। इस कारण हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी बाद आज(गुरुवार) को सेवादारों ने हेमकुंड आस्था पथ पर पड़ी बर्फ को साफ करने का अभियान भी चलाया।
27 मई को हेमकुडं साहीब यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी है। मौसम खराब होने के कारण सराकर ने ये फैसला लिया है। यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुकें हैं।
चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के शुरू होने के वक्त से लगातार मौसम खराब चल रहा है। आनें वाले 3 दिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश सरकरा ने ये फैसला लिया हैं। साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण पर भी रोक दी गई है। बतातें चले कि हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई शुरू हुई थी, और यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब के मार्ग से बर्फ हटाई गई थी।
धाम कुल पंजीकरण की संख्या
केदारनाथ 1224221
बदरीनाथ 1050621
गंगोत्री 640240
यमुनोत्री 586659
हेमकुंड साहिब 62859
ये भी पढ़ें:- Khatima News: शारदा नहर में कार गिरने से 5 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस