Holi 2023: रंगों का त्योहार होली (Holi) आने में बस अब 2 दिनों का समय ही बचा है। ऐसे में इसकी की तैयारियां न सिर्फ उत्तरप्रदेश में बल्कि देश में भी तेज हो गई हैं। प्रेम और प्यार का प्रतीक इस त्योहार को लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में इस त्योहार में किसी भी तरह खलल न पड़े और कोई भी असामाजिक घटना न हो इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहत 8 मार्च को होली वाले दिन सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश पारित किया गया है। लखनऊ(Lucknow) के डीएम सूर्य पाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने निर्देश जारी किया है जिसके तहत जिले में होली के दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
डीएम गंगवार की तरफ से जो निर्देश दिया गया है उसमें साफतौर पर कहा गया है कि होली के त्योहार पर शांति बनाए रखने के मकसद से यूपी सरकार आबकारी अधिनियम की धारा 59 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए “मैं सूर्य पाल गंगवाल, जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ आदेश देता हूं कि दिनांक 08.03.2023 को समस्त आबकारी अनुज्ञापनों यानी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, मांग, ताड़ी, बार समेत तमाम दुकानें बंद रहेंगी।”
दरअसल, इस बार होली और शब-ए-बारात दोनों त्योहार एक साथ एक ही तारीख पर हैं। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक खुशी और उल्लास के साथ त्योहार मना सके और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाए। इसके लिए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम भी किए जाते हैं। इसी को देखते हुए डीएम ने ये जनपद में ये आदेश दिया है। बता दें कि होली के मौके पर सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…