इंडिया न्यूज: (Holi celebrations on Holi songs in Almora) अल्मोड़ा के शिव मंदिर में देर शाम से रात तक ढोल की थाप पर झुमकर नाचे लोग।रसिक घर-घर जाकर लोगों को अपनी मधुर संगीत की आवाज से मंत्र मुग्ध कर रहे हैं।
देश सहित उत्तराखंड में भी होली की धूम शुरु हो गई है। हर कोई त्यौहार को लेकर उत्तसाहित है। वहीं अगर बात करें अल्मोड़ा की तो यहां शहर हो या गांव हर जगह खड़ी होली की धूम मची हुई है। होल्यार शिव मंदिरों में देर शाम से रात तक ढोल की थाप पर झुमकर नाच रहे हैं।कुमाऊनी होली का गायन चीर बंधन के बाद राम कृष्ण व अन्य लोक गीतों के माध्यम से धूड़ी की आग के होली के गीतों से सराबोर है।
बता दें, कल देर शाम से ग्रामीण क्षेत्रों के सोमेश्वर तथा अल्मोड़ा शहर के मंदिरो में होल्यार की इस होली गायन की अदभुत विरासत का अनूठी पहल है। जो आज भी जीवंत उधाहरण है। होली के रसिक घर-घर जाकर लोगों को अपनी मधुर संगीत की आवाज से मंत्र मुग्ध करते है, और इस परातन वैभव संरक्षक देने जुटे हैं।