India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen: देहरादून: में आयोजित इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम हम महिलाएं (Hum mahilayen) में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल भी शामिल हुए। यहां उनसे इंडिया न्यूज के यूपी/उत्ताखंड के चैनल हेड अरविंद चतुर्वेदी ने बातचीत की। बता दें कि हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है।
प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन का किस्सा सुनाया। उत्तराखंड में खुद को बाहरी कहने पर उन्होंने कहा कि मेरा जन्म यहीं हुआ है। आज जो लोग उत्तराखंड में रह रहे हैं। वह सभी लोग उत्तराखंड के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड आंदोलन में कैसे भाग लिया।
#HumMahilayenUttarakhand | 'Uttarakhand is Dev Bhoomi, it belongs to everyone', says Prem Chand Aggarwal (@MLAPremAggarwal), Finance Minister of Uttarakhand EXCLUSIVELY from the stage of Hum Mahilayen Uttarakhand Conclave.
.
.
Watch Live on NewsX:https://t.co/qLiwY0ZLat pic.twitter.com/o9IvzyYUan— NewsX World (@NewsX) June 18, 2023
बता दें कि प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गों के लिए काम किया है। आज भारत की छवि विश्व स्तर की है। आने वाले लोकसभा चुनावों में हम राज्य के सभी पांच सीटें जीतने का कम करेंगे। मंत्री जी ने राज्य में हो रहे विकास की योजनाओं का भी गिनाया। केंद्र की राजनीति में जाने पर मंत्री जी ने कहा कि हम लोग पार्टी के निर्देशों पर काम करते है। हमारे यहां जो भी संगठन आदेश करता वह हम काम करता है।