India News (India News UP Education conclave) Lucknow :
प्रियदर्शन वशिष्ठ मैनेजर सिल्वर साइन स्कूल गाजियाबाद
- हमारे स्कूल में सभी काम इन सब चीजों के लिए ही हो रहा है बच्चे सबसे पहले कोई भी कम अपने हाथ पर लेकर करें
- हमने क्लब्स बनाए हैं जिसको बच्चे ही हैंडल करते हैं और उनको टीचर देखते हैं
- आजकल बच्चों के लिए काफी ऑप्शन
- जब तक हम बेसिक को समझेंगे नहीं तब तक आगे बढ़ने का कोई फायदा नहीं
आयुष पंडित एसिड इंस्टीट्यूट नोएडा के साथ चर्चा
- एसआईटी को हमेशा से पहले प्राथमिकता दी जाती
- यह कोई ज्यादा पढ़े लिखे लोग नहीं होते यह सिर्फ एक इन्वेस्टिगेशन जनरलिस्ट होते हैं
- हमने दो कोर्स शुरू किया एक 6 महीने का और एक 11 महीने का
- आज के समय में लौ की एजुकेशन ज्यादा जरूरी
भगत सिंह डोंगर डायरेक्टर आशा राम रॉयल पब्लिक स्कूल दिल्ली
- हम गवर्नमेंट से प्राइवेट स्कूल को कंपेयर नहीं कर सकते
- दोनों थे दोनों को अलग-अलग नजरों से देखें देखना चाहिए
- प्राइवेट स्कूलों को नियम कानून से लेकर बच्चों के पेरेंट्स को लेकर भी चलना होता है
जितेंद्र शर्मा आईटी इंजीनियर बुलंदशहर के साथ चर्चा
- बच्चों को जो एजुकेशन दी जा रही है उसका मोटिव क्या है
- हमारा स्कूल चैलेंज एक्सेप्ट करता है हमारे प्रिंसिपल टीचर हमारे विद्यार्थी एक चैलेंज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
- हमारे स्कूल में 100 कमरे हैं और 300 से ज्यादा बच्चे उसमें रहते हैं
- हमारे स्कूल में बच्चों की बेसिक एजुकेशन पर ध्यान दिया जाता है