Irfan Solanki Case: सपा विधायक को आगजनी मामले में बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

India News UP (इंडिया न्यूज़), Irfan Solanki Case: कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki Case) को जाजमऊ आगजनी मामले में सजा सुनाई गई है। कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी को 7 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इरफान, उनके भाई रिजवान सोलंकी और उनके दोस्त शौकत को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि सभी आरोपियों को हाल ही में कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आईपीसी की धारा 147/436/427/504/506 और 323 के तहत दोषी ठहराया था।

कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

ऐसे में आज कोर्ट ने इरफान सोलंकी (Irfan Solanki Case) उनके भाई और दोस्तों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। क्या उनका विधायक का दर्जा खत्म हो जाएगा? आपको बता दें कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से चौथी बार विधायक चुने गए इरफान सोलंकी अब अपना विधायक का दर्जा खो देंगे। कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई है। ऐसे में इरफान का विधायक का दर्जा जाना तय है।

बता दें कि फिलहाल इरफान महाराजगंज जेल में बंद है और अन्य आरोपी कानपुर जेल में बंद हैं। इरफान सोलंकी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, अन्य आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर जेल से कानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 7 साल कैद की सजा सुनाई।

क्या है मामला?

दरअसल यह पूरा मामला 7 नवंबर 2022 का है। इरफान सोलंकी के पड़ोस में रहने वाली नजीर फातिमा ने बताया कि रात करीब 8 बजे उनका परिवार अपने भाई की शादी में गया हुआ था। तभी रिजवान सोलंकी, इरफान सोलंकी और उनके साथियों ने उनके घर में आग लगा दी। नजीर फातिमा ने बताया कि साजिश के तहत उनके घर में आग लगाई गई ताकि वह घर छोड़कर चली जाएं और ये लोग घर पर कब्जा कर लें।

ये भी पढ़ेंः- Fatehpur: SBI ब्रांच में मिले जाली नोट, शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

नजीर फातिमा ने बताया कि इस आगजनी में उनके घर में रखा सारा सामान जैसे फ्रिज, टीवी, सिलेंडर सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत जाजमऊ थाने में की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस मामले में सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं और अब कोर्ट ने सभी को 7 साल कैद की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ेंः- Shahjahanpur: गैस टैंकर से जा भिड़ी कार,ओवरटेक का नतीजा …रिटायर्ड दारोगा समेत दो की मौत

Ajay Gautam

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago