होम / J.P. Nadda: अखिलेश यादव आतंवादियों का दोस्त, I.N.D.I गठबंधन भ्रष्टाचारियों की पार्टी, जे पी नड्डा ने सपा पे साधा निशाना

J.P. Nadda: अखिलेश यादव आतंवादियों का दोस्त, I.N.D.I गठबंधन भ्रष्टाचारियों की पार्टी, जे पी नड्डा ने सपा पे साधा निशाना

• LAST UPDATED : May 24, 2024

India news (इंडिया न्यूज) J.P. Nadda: यूपी के बलिया जनाड़ी गाँव के पास पहुँचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बलिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा किया। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान JP नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। कहा अखिलेश को बताया आतंवादियों का दोस्त। और कहा कि ये भ्रष्टाचारियों की पार्टी है।

कोयला, चीनी, चावल, घोटाला कांग्रेस ने किया, समुद्र में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, और अंतरिक्ष मे जाकर 2G,3G का घोटाला किया। और पताल में जाकर कोयला घोटाला किया। ये तीनों लोक नही छोड़ा है। तीनों लोक में जाकर घोटाला किया। इतना ही नही इन्होंने और कहा कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गाँधी, पी०चिदंबरम, लालू यादव, अरविन्द केजरीवाल समेत कई नेता बेल पर हैं। और मनीष सिसौदिया , सत्येन्द्र जैन, आजम खां हेमंत सोरेन ये लोग जेल में है। ये सारे नेता या तो बेल है या तो जेल में अब ये सारे जेल में जाएंगे। और सारे राम विरोधी है।

ये भी पढ़ें: Mathura: रेलवे ट्रैक पर मिलीं तीन लाशें, दिल दहला देने वाला मामला

ये पिछड़े, दलितों.. के समर्थक नहीं

जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस की विचारधारा को स्पष्ट करते हुए कहा, “ये पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के समर्थक नहीं हैं। ये इनके आरक्षण पर डाका डालकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। जबकि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात नहीं कही है।” श्री नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि “समाजवादी सरकार में कल उत्तर प्रदेश एक बीमार राज्य था। आज उत्तर प्रदेश अग्रगणी राज्य बनकर आगे खड़ा है। पूर्णमासी को नमन करने का आनंद तब तक नहीं आता जब तक कि अमावस्या की अंधेरी रात न देखी हो।

ये भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox