होम / Jaunpur News: निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट, पुलिस द्वारा संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए

Jaunpur News: निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट, पुलिस द्वारा संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए

• LAST UPDATED : April 11, 2023

इंडिया न्यूज: (Government administration alert regarding body elections) जौनपुर निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही जौनपुर शासन और प्रशासन पुलिस एक्शन में आ गई है। इसके साथ ही तमाम संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए हैं। और जोनल मजिस्ट्रेट की टीम गठित कर दी गई है।

खबर में खास:-

  • निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते जौनपुर पुलिस एक्शन में
  • तमाम संवेदनशील जगह को चिन्हित किए गए
  • सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग

तमाम संवेदनशील जगह को चिन्हित किए गए

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते
जौनपुर निकाय चुनाव की तारीख तय होने के बाद जौनपुर शासन और प्रशासन पुलिस एक्शन में आ गई है। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि तमाम संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा निकाय चुनाव में कोई भी शरारती तत्व किसी भी तरह उसे बख्सा नहीं जाएगा।

सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग

वहीं, तमाम ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, जो अराजकता फैला सकते हैं। उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। बता दें, लगातार जौनपुर पुलिस पैदल गस्त कराकर व सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग कर रही है और सभी को सख्त हिदायत भी दिया जा रहा है कि कोई भी दुकान पर या होटलों पर अवैध शराब बिक्री नहीं किया जाएगा। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा थाना प्रभारी आदेश त्यागी अपनी पुलिस टीम के साथ जगह-जगह गस्त कर रहे हैं। जो क्षेत्र संवेदनशील है वहां पर पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

Also Read: Uttarakhand News: शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे CM धामी, पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात थे शहीद टीकम सिंह नेगी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox