India News(इंडिया न्यूज़), Job Fairs: उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन करा रही है। इसके तहत सोमवार को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 2108 पॉलिटेक्निक करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी युवाओं को राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प के साथ काम भी कर रही है। उसी कड़ी में प्रदेश के 2100 से ज्यादा युवाओं को आज नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।
रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र लेकर छात्र-छात्राएं भी काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद किया है। छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार के प्रयासों से उन्हें पढ़ाई करते हुए ही रोजगार मिल पाया है। जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हैं।
वही प्रदेश में रोजगार मेले के साथ-साथ युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने का भी राज्य सरकार का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य की शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को बेहतर रोजगार भी दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। जिस को पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी विभागों में रिक्तियों को भरने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अन्य स्वरोजगार माध्यम से भी युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। जबकि निजी क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर तलाशने के लिए प्रदेश में निवेश लाने की भी कवायद की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Love Jihad: लव जिहाद के साए में देवभूमि! प्रदेश में व्यापारियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग..
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…