होम / Joshimath Is Sinking: हादसा! जोशीमठ में होटल तोड़ने के काम में लगा मजदूर गिरा, हालत नाजुक

Joshimath Is Sinking: हादसा! जोशीमठ में होटल तोड़ने के काम में लगा मजदूर गिरा, हालत नाजुक

• LAST UPDATED : February 6, 2023

Joshimath Is Sinking: (Incident! Worker engaged in demolition of hotel in Joshimath fell) जोशीमठ में चल रहे भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आने से एक हादसा हो गया है। जिसमे होटल को तोड़ने में लगा एक मजदूर गिर गया। जिसके बाद मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

ध्वस्तीकरण के दौरान हादसा

उतराखंड के जोशीमठ में इन दिनों भू-धंसाव के कारण खतरे की जद मेंआए स्थानों पर काम चल रहा है। जिसे लेकर सोमवार को यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान एक हादसा हो गया है। बता दें कि भू-धंसाव के अंतर्गत तोड़े जा रहे दो होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। जिसके चलते एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया और गिर गया। आनन-फानन में मजदूर को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी

बता दें, जोशीमठ में माउंट व्यू और मलारी के होटलों को तोड़ने का काम चल रहा है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आए होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। ऐसा करने से दोनों होटल बदरीनाथ हाईवे के बराबर पर आ गए हैं। सरकार ने बताया कि ध्वस्तीकरण पूरा करने में अभी और समय लग सकता है। जिसे लेकर वहां के सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Also Read: Agra News: जल्द मिलेगी… आगरा मेट्रो रेल की सुविधा, CM योगी ने किया शुभारंभ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox