होम / Kanpur: घर में आग लगने से एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत, मचा कोहराम

Kanpur: घर में आग लगने से एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत, मचा कोहराम

• LAST UPDATED : March 12, 2023

(5 members of a family died due to fire): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) देहात जिले के रूरा क्षेत्र (Rura region) के हारामऊ गांव (Haramau Village) में एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात करीब दो बजे हारामऊ गांव में यह हादसा हुआ। जब बंजारा डेरा में एक झोपड़ी में आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर मचाया।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि रूरा के हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा जगह है। जहां सैकड़ों परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इस डेरे में प्रकाश नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी रेशम, पुत्र सतीश, बहु काजल व दो नाती, एक नातिन के साथ रहता था।

दोनों बाप बेटे मजदूरी करते थे। पूरा परिवार रोज की तरह खाना खाने के बाद झोपड़ी के अंदर सोने के लिए चला गया। रविवार की सुबह अचानक से झोपड़ी में आग लग गई।

आग की लपटें देख गांव में हड़कंप मच गया। जब तक डेरे में रहने वाले लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक झोपड़ी के अंदर सो रहे परिवार के सभी सदस्य जल कर मर गए। यह आग छप्पर गिरने की वजह से लगा था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (बीबीजीटीएस मूर्ति) और जिलाधिकारी (नेहा जैन) भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रूरा क्षेत्र के ग्राम हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में एक झोपडी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, फील्ड यूनिट और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।

also read- सूखे से परेशान किसान, आत्मदाह की दी चेतावनी, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox