होम / Kanpur News: अजीबो-गरीब मामला! बकरियों ने चरे गेंदा फूल, तो ऑटो में भरकर थाने में कराई पेशी

Kanpur News: अजीबो-गरीब मामला! बकरियों ने चरे गेंदा फूल, तो ऑटो में भरकर थाने में कराई पेशी

• LAST UPDATED : October 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur News: भीतरगांव ब्लॉक के गौरीककरा गांव की एक अजीबोगरीब घटना मंगलवार देर शाम साढ़ पुलिस के सामने पहुंची। खेतों में खड़ी गेंदा फूल की फसल को खा रहीं कुछ बकरियों को एक किसान ऑटो में भरकर थाने पहुंच गया। करीब 25 हजार रुपये के नुकसान की बात कहकर किसान ने इंसाफ दिलाने की मांग की। इससे पुलिस भी असमंजस में पड़ गई कि करें क्या ? हालांकि बाद में बकरियों के मालिक को थाने बुलाकर हिदायत दी गई कि आगे से बकरियों को खुला नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद बकरियां उनके सुपुर्द कर दी गई।

बड़ी संख्या में किसान फूलों की खेती करते

भीतरगांव ब्लाक के रिंद नदी किनारे बसे गौरीककरा में बड़ी संख्या में किसान फूलों की खेती करते हैं। यहीं के रहने वाले किसान शैलेंद्र निषाद उर्फ छोटू ने बताया कि गांव के किनारे खेत में गेंदा की फसल बोई है। इस समय फूल भी निकलने लगे हैं। गांव के कुछ लोग अपनी बकरियों को दिन में छोड़ देते हैं, दिनभर फूल खाने के बाद बकरियां शाम ढलते ही घर पहुंच जाती हैं। कई बार बकरी मालिकों से शिकायत की, लेकिन वे नजरअंदाज कर झगड़ा करने लगते हैं। बताया कि बीते दस दिन से बकरियों का एक झुंड लगातार फूलों को बर्बाद कर रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है।

मालिकों को बुलाने के लिए सिपाहियों को गांव भेजा

मंगलवार देर शाम भी खेत में बकरियों का एक झुंड फूलों को नष्ट कर रहा था। तभी ऑटो को रोककर बकरियों को घेरकर चार किमी दूर रिपोर्ट लिखाने साढ़ थाने पहुंचे हैं। बकरियों को थाने में घुसते देख साढ़ पुलिस भी सकते में आ गई। एसएसआई प्रमोद कुमार ने पीड़ित किसान को बुलाकर पूरी बात पूंछी फिर बकरी मालिकों को बुलाने के लिए सिपाहियों को गांव भेजा। इसके बाद उन्हें हिदायत देकर बकरियां उनके सुपुर्द कर दीं।

Also Read: Kedarnath Accident: देर रात दहल उठा गौरीकुंड! होटल में सिलिंडर फटने से आग की चपेट में आई कई दुकानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox