India News (इंडिया न्यूज़), Kargil Vijay Diwas, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज पूरा देश शहीदों को नमन कर उनकी वीरता को याद कर रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बलिदानियों के स्वजनों से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “इस युद्ध में हमारे जांबाजों ने अपनी जांबाजी से पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था।” उन्होंने कहा, “1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, इससे पूर्व के सभी युद्धों में और इसके उपरांत भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है। इस नए भारत में आतंकवाद के लिए, नक्सलवाद के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है।”
बता दें कि कारगिल शहीद वाटिका में इस दौरान कारगिल युद्ध के बलिदानी परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, शहीद हुए लांस नायक केवल नंद द्विवेदी की पत्नी कमला द्विवेदी, शहीद हुए मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा और बलिदानी रायफल मैन सुनील जंग की मां बीना महत को सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें:- Monsoon: मॉनसून में रहना चाहते है फिट? तो इन बातों का रखें ध्यान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…