Kashipur News: (Meeting in Kashipur regarding Eid festival) देशभर में रमजान का पाक महीना अपने अंतिम चरण में है। आने वाले 22 अप्रैल को ईद के त्यौहार को लेकर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में अमन कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुस्लिम समाज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
जसपुर ,कोतवाली में आज ईद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अमन कमेटी के सदस्यों और मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं के अलावा मुस्लिम समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों ओर ग्राम प्रधान बैठक का हिस्सा रहे। वहीं पुलिस विभाग के द्वारा ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है। इसके साथ ही त्यौहार पर अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ काशीपुर ने बैठक ली।
बता दें, ईद के त्यौहार में मस्जिद और ईदगाह पर सफाई की उचित व्यवस्था करने की पुरजोर मांग रखी गई। तो वहीं त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से वहां मौजूद लोगों के माध्यम से शहर की आवाम को सुरक्षा के लिहाज से महफूज होने का संदेश दिया गया। इस दौरान एसपी अभय सिंह ने बताया कि ईद के दिन ईदगाह के साथ साथ सभी मस्जिद और इमामबाड़ा में सुरक्षा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने त्योहार के मद्देनजर बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद किए जाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।