इंडिया न्यूज: (Operator assaulted for refusing to sit in the swing for free) चेती मेले में झूले पर फ्री में बैठाने से मना करने पर दो युवकों ने अपने ही साथियों के साथ झूला संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बता दें, आज आईटीआई(ITI) थाने में खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि थापली चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी आयुष मियां पुत्र रेवत सिंह द्वारा बताया गया कि चेती मेला में झूले व सर्कल का टेंडर उसकी फर्म आयुष कंस्ट्रक्शन का है। सात अप्रैल की रात में चेती मेले में दो युवक सुखचैन सिंह और करन सिंह चरखि झूले में फ्री में बैठने की जिद करने लगे। जिस पर झूला चला रहे पाकबड़ा, मुरादाबाद, यूपी निवासी मोहम्मद उवेश ने उनको मना कर दिया। जिससे गुस्साए दोनों युवकों ने अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ उवेश के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर उसके सिर पर वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
वहीं, पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखचैन सिंह, दिनेश, विजय सिंह, रविन्द्र सिंह पुत्र फौजा सिंह, गुरदेव सिंह व बलदेव सिंह निवासीगण केला बनबारी बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।