India News(इंडिया न्यूज़) काशीपुर:“Mussoorie News” काशीपुर में बीते 3 मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर काशीपुर पुलिस मामले में लगातार कार्यवाई में लगी है।
पुलिस ने मामले में खुलासे करते हुए मर्डर के पीछे की वजह महज चंद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था। वहीं, टेकचंद का कहना है कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहा थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा उर्फ (पप्पी) से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था। जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था। इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई ।
इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…