India News (इंडिया न्यूज़) Kaushambi Crime: कौशांबी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है । बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
– ट्रिपल मार्डर मामले में 8 लोगो पर मुकदमा दर्ज
– मृतक के बेटे सुभाष चन्द्र के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
– पुलिस ने आरोपी अमित और अमर सिंह को किया गिरफ्तार
– सुबह साढ़े 5 बजे सोते समय गोली मारकर की गई थी तीन लोगों की हत्या
– धारा 147 ,148 ,149 ,302 ,34 एससी एसटी में मुकदमा दर्ज
गुड्डू यादव , अमर सिंह , अमित सिंह , अरविंद सिंह ,अनुज सिंह , राजेंद्र सिंह ,सुरेश ,अजित पर मुकदमा दर्ज
घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव की है ।
#WATCH | Kaushambi, UP: A triple murder took place over a land dispute in Kaushambi. All the victims were from the same family. Enraged people set fire to many houses.
Superintendent of Police at Kaushambi, Brijesh Srivastava says, "…The names of four people have come out as… pic.twitter.com/uV91hInDu0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023
यह घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव की है। जहाँ गांव के रहने वाले होरीलाल का गांव के ही सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह होरीलाल उसकी ब्रिजकली और दामाद शिवसरन की धारदार हथियार के मारकर हत्या कर दिया गया।
सुबह जब तीन लोगों की हत्या की जानकारी मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। ट्रिपल मर्डर और आज यानी की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने झड़प करते हुए शव को उठाने नहीं दिया। मौके पर पुलिस फोर्स शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वह शव को यहां से ले जाने नहीं देंगे।
Also Read: Ghaziabad Accident: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, 20 लोग घायल