India News(इंडिया न्यूज़)रुद्रप्रयाग :“Kedarnath News ” केदारनाथ धाम मार्ग के घोड़ा पड़ाव पर छह-सात युवक वीडियो में हुक्का गुड़गुड़ाते दिख रहे हैं। किसी युवक द्वारा जब तीर्थ धाम की मर्यादा याद दिलाने की कोशिश की गई तो युवक उस पर गुस्सा हो जाते हैं और उसे धमकाने लगते हैं।
चारधाम मार्ग पर हुक्का गुड़गुड़ाते युवकों का वीडियो वायरल
शरारती तत्वों ने चारधाम को पिकनिक स्पाट बना रखा
ऑपरेशन मर्यादा के तहत एक लाख लोगों के किए थे चालान
चारधाम यात्रा भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। यात्रा सीजन में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ शरारती तत्वों ने चारधाम यात्रा को पिकनिक स्पाट बना रखा है। बता दें, केदारनाथ धाम मार्ग पर कुछ युवकों का हुक्का पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही डीजीपी द्वारा इस तरह के मामलों में ऑपरेशन मर्यादा के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
बता दें, वीडियो केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के घोड़ा पड़ाव का है। जहां छह-सात युवक वीडियो में हुक्का गुड़गुड़ाते दिख रहे हैं। जिसके बाद एक स्थानीय युवक उनके पास पहुंचकर तीर्थ धाम की मर्यादा याद दिलाने की कोशिश करता है लेकिन युवक उस पर गुस्सा हो जाते हैं और उसे धमकाने लगते हैं। वहीं, वीडियो में एक युवक ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया तो दूसरा युवक हरियाणा निवासी बता रहा था।
यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जो की काफी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में आते ही रुदप्रयाग पुलिस को जांच के आदेश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा तीर्थों की मर्यादा के खिलाफ जो भी इस तरह की गतिविधि होंगी उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से दो साल पहले ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत हुड़दंग करने और अन्य असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें, पिछले साल इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक लाख से भी ज्यादा लोगों के चालान किए थे। जिसके चलते इस साल भी विशेष टीम बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Haridwar News: उत्तराखंड में गुलदार का खौफ, वीडियो में बीच सड़क पर दिखा झुंड
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…