India News (इंड़िया न्यूज़), Kedarnath (केदारनाथ): पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी केदारनाथ (Kedarnath) में आज जा के बन्द हुई है। जिसके बाद ही धाम की यात्रा फिर एक बार शुरू हो गई है। केदारनाथ में दर्शन के लिए यात्रियों को फिर भेजा जा रहा है। इसी के साथ ही कई दिनों से बन्द हेली सेवाओ को एक बार फइर शुरू के दिया गया है।
साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा के लिए आए, केदरानथ का मौसम पल पल बदलता है। साथ ही स्थिति खराब होने पर श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
भारी बर्फबारी व बरिश के कारण केदरनाथ यात्रा रेकी दी गई थी। पुलिस व प्रशासन ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को आगें नहीं जानें दिया। कल शाम के 5 बजे से मौसम में सुधार देखनें को मिला है। जिसें देखते हुए आज सुबह के 11 बजें से यात्रा फिर शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्दे नजर ही यात्रा का संचालन किया जाएगा। सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। जिससे मौसम खराब होने की स्थिती में श्रद्धालुओं किसी भी प्रकार की दिकक्तों का समाना ना करना पड़ें। पुलिस व जावोनो को भी सर्तक रहने को कहा गया है।