India News(इंडिया न्यूज़), खटीमा “ khatima News :” उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में प्रशासन की मिलीभगत से लगातार अवैध मिट्टी खनन का कारोबार हो रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों के चलते खटीमा में मिट्टी खनन को लेकर परमिशन बंद कर रखी है।
बता दें, सीमांत तहसील खटीमा में इन दिनों मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा तहसील प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। मिट्टी खनन माफियाओं लगातार किसानों के खेतों से मिट्टी खोदकर उसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं।आरोप है कि अवैध मिट्टी खनन के इस काले कारोबार में तहसील प्रशासन के साथ पुलिस भी शामिल है।
वहीं, खटीमा के चकरपुर, खेतलसंडा खाम, कुटरी, मेलाघाट, जमौर सहित खटीमा तहसील के विभिन्न गांव में खेतों से लगातार मिट्टी खनन का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है। अवैध मिट्टी खनन का मामला लगातार जोरशोर से उठाने के बाद कल चकरपुर पुलिस द्वारा दो ट्रैक्टर ट्रालीयो को अवैध मिट्टी खनन में पकड़ा गया है।
मामले में खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली सीज की गई है। कहीं भी अवैध मिट्टी खनन की कोई भी शिकायत आएगी तो तहसील प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…