India News (इंडिया न्यूज),Khelo India University Games: उत्तर प्रदेश के इन चार जिलों में तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। दिनांक 25 मई 2023 से 5 जून 2023 तक प्रदेश के 4 जनपदों जिनमें लखनऊ, गौतम बुध नगर, वाराणसी एवं गोरखपुर में आयोजित की जा रही है। उक्त खेलों के लोगो मास्कट ड्रेस एंथम का अनावरण एवं शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 25 मई को लखनऊ में किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम योगी द्वारा खेलों के प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता हेतु उत्तर प्रदेश के चारों दिशाओं में मशाल रैली को भी रवाना किया गया। इसी क्रम में एक मशाल रैली समूह द्वारा सोमवार को आजमगढ़ पहुंची। आजमगढ़ में जिले की सीमा में पहुंचने पर सठीयाँव चौराहे पर मसाल रैली का ढोल मजारों के साथ तथा फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह स्टेडियम प्रशिक्षक तथा तथा स्टेडियम स्टाफ लाल चंद चौहान, अनुपम प्रजापति, सैफ एवं अन्य खेल प्रेमियों द्वारा मसाल रैली का स्वागत किया गया।
मशाल रैली के दूसरे दिन 16 मई 2023 को सुबह 6:00 बजे से स्टेडियम में जिमनास्टिक एवं योगा का प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 7:00 बजे से मशाल रैली का शुभारंभ स्टेडियम गेट से होकर पांडे बाजार चौराहा, शिवली कॉलेज होते हुए पहाड़पुर पुलिस चौकी से मुड़ कर वापस स्टेडियम के गेट पर समाप्त होगी। बड़ी संख्या में विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारी खिलाड़ी तथा अन्य नागरिक प्रतिभाग करेंगे। रैली की समाप्ति के पश्चात लखनऊ से आई मशाल रैली टीम अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएगी।