होम / Laksar News: सड़क हादसे का शिकार हुआ चावलों से भरा ट्रक, रेस्क्यू कर बचाए दो लोग

Laksar News: सड़क हादसे का शिकार हुआ चावलों से भरा ट्रक, रेस्क्यू कर बचाए दो लोग

• LAST UPDATED : April 17, 2023

Laksar News: (A truck full of rice fell victim to a road accident) लक्सर में चावलों से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा चालक और परिचालक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।

खबर में खास:-

  • लक्सर में चावलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकराया
  • स्टेयरिंग में फंसने के कारण काफी मशक्कत के बाहर निकाला
  • चालक और परिचालक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया

ट्रक सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराया

लक्सर के रायसी मार्ग पर तहसील के निकट सुबह लगभग 5 बजे एक सड़क हादसा हादसा हुआ है। जहां चावलों से भरा हुआ ट्रक कमानी का पट्टा टूटने के कारण अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे खड़े हुए पेड़ों से जा टकराया। इस दौरान ट्रक चालक और परिचालक ट्रक के अंदर ही फंस गए। जिसके बाद मामले की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा चालक और परिचालक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।

स्टेयरिंग में फंसने के कारण काफी मशक्कत के बाहर निकाला

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रक चालक के पैर स्टेयरिंग में फंसने के कारण काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस द्वारा फ़ौरन अस्पताल तक पहुंचाया गया। वहीं पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल के नाम अमित पुत्र श्रवण निवासी लक्सरी कोतवाली लक्सर नामक परिचालक और शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती कोतवाली क्षेत्र रुड़की नामक परिचालक बताए जा रहे हैं। जो पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराए जा चुके हैं ।

Also Read: Haldwani News: हाय गर्मी! बिजली कटौती से परेशान हल्द्वानी के लोग, गर्मी के बीच 2 से 3 घंटे बिजली गुल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox