INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), लक्सर : गांवों में बीते कुछ महीनों पूर्व बेहद चर्चित जहरीली शराबकांड के चलते दर्जनों से भी अधिक मौत हुई थी। आबकारी अधिकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के गंगा तटीय खानपुर समेत पथरी और हरिद्वार जनपद के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया।
लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित गंगा तटीय और अन्य गांवों में बीते कुछ महीनों पूर्व बेहद चर्चित जहरीली शराबकांड के चलते दर्जनों से भी अधिक मौत के आंकड़े सामने आए थे। जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन जहरीली शराबकांड के बाद हुई कार्यवाही का आंकड़ा अपनी कामयाबी के रूप में आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा आज पेश कर दिया गया है।
जिनके मुताबिक सितंबर से मार्च तक के छमाही आंकड़ों का हवाला देकर आबकारी अधिकारी द्वारा अपनी विभागीय कार्यवाहियों को सार्वजनिक कर बखान करते हुए जानकारी साझा की गई है कि अब तक उनके विभागीय कार्यवाही में 7000 लीटर अवैध कच्ची शराब भारी-भरकम मात्रा में बरामद की जा चुकी है।
आबकारी अधिकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के गंगा तटीय खानपुर समेत पथरी और हरिद्वार जनपद के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि 6 महीनों में अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश के बाद देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री का ग्राफ भी बढ़ा है जिससे सफलतापूर्वक राजस्व लक्ष्य भी प्रशासन ने प्राप्त किया है। मगर संसाधनों की कमी के बावजूद कच्ची शराब की तमाम गतिविधियों पर विभाग द्वारा निरंतर फोकस बरकरार है जो भविष्य में भी जारी रखा जाएगा !
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…