INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), लक्सर : रेलवे कर्मचारियों के पास पुरानी पेंशन ही सर्विस से रिटायर होने के पश्चात एक मात्र बुढ़ापे का सहारा चली आ रही थी। मगर भारत सरकार द्वारा उसे भी वर्ष 2004 में बंद कर दिया गया
देशभर में नई पेंशन स्कीम के विरुद्ध केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़ा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब बीते लम्बें कालखंड से जारी संघर्ष के रूप में ठीक लोकसभा चुनावों से पहले तेजी के साथ गर्मा रहा है। इसी संघर्ष को रफ्तार देते हुए आज लक्सर में NRMU यानी कि नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन नामक एक बड़े रेलवे कर्मचारी संगठन द्वारा अपने पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों रेल कर्मचारियों के जरिए भारत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी के साथ एक जुलूस रैली आयोजित की गई है।
वहीं, नेतृत्व करते हुए संगठन सचिव संजय सालार ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के पास पुरानी पेंशन ही सर्विस से रिटायर होने के पश्चात एक मात्र बुढ़ापे का सहारा चली आ रही थी। मगर भारत सरकार द्वारा उसे भी वर्ष 2004 में बंद कर दिया गया था जिसे NPS यानी कि नेशनल पेंशन स्कीम नाम देकर कर्मचारियों के इस हक को भी छीन कर भी भविष्य के लिए मोहताज सा कर दिया गया है। उसी तर्ज पर आगामी 21 मई को भी एक विशाल मशाल जुलूस के जरिए आक्रामक विरोध की तैयारी की जा रही है यदि उससे भी भारत सरकार नहीं चेतेगी तो संगठन का इतिहास गवाह है कि रेल का चक्काजाम करने में NRMU कतई पीछे हटने वाली नहीं है !