India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “Land Jihad in Uttarakhand”: उत्तराखंड में मजार जिहाद और जमीन जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभियान चलाया है। जितनी भी सरकारी जमीनों पर मजारे बनी है उन्हे ध्वस्त किया जा रहा है। वन क्षेत्र में अवैध रूप से धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है।
उत्तराखंड में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को एक समीक्षा बैठक की गई।जिसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री को अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी दी। प्रदेश में वन विभाग की भूमि पर बनाई गई अवैध मजारों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है।
बता दें, प्रदेश में अब तक वन विभाग की भूमि पर अवैध मजारों और अवैध अतिक्रमण को हटा कर विभाग ने करीब 455 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है जबकि प्रदेश में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध मजारों को भी तोड़ा गया है। अब तक करीब 350 से ज्यादा अवैध मजारों और अन्य धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी विभागीय भूमि को चिन्हित करके उसके रजिस्टर को भी मेंटेन कर ले और अगर भूमि पर अतिक्रमण है तो उस भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई करें।इसके साथ ही प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मंगल कमेटी का भी गठन किया गया है जो अतिक्रमण हटाने संबंधी सभी कार्रवाई को अंजाम देगी ।
राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी एक कमेटी गठित की गई है जो प्रदेश के सभी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को मॉनिटर करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां है कि प्रदेश में जो अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है वह तब तक जारी रहेगा, जब तक देश की सभी भूमि अतिक्रमण मुक्त ना हो जाए।